रेड अलर्ट ।
देहरादून । मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार सुबह दस बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल सहित कुमाऊं के सभी 6 जिलों में 5 व 6 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है । मौसम विभाग ने इन जिलों के लिये रेड अलर्ट जारी किया है ।
इधर नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में विगत रात्रि तेज बारिश हुई है । जबकि शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे तक बारिश रुकी हुई थी । लेकिन साढ़े दस बजे बाद तेज बारिश हो रही है । जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है ।