नैनीताल। नैनीताल व आसपास के पर्वतीय क्षेत्र में तड़के 4 बजे से बारिश हो रही है । मौसम विभाग ने 31 मार्च व 1 अप्रैल को नैनीताल में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है । विभाग ने नैनीताल के लिये ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है ।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिन मौसम खराब रहेगा। रात्रि में पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी और निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
शुक्रवार को बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और वर्षा हो सकती है। जबकि, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी में तेज हवाएं चलने के साथ ही कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।