देहरादून । मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते उत्तराखण्ड में बारिश की संभावना नहीं है । विभाग के अनुसार 17,18,19 अक्टूबर को मौसम शुष्क बना रहेगा । 20 अक्टूबर को उच्च पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश या बर्फवारी की संभावना है । पहाड़ी क्षेत्र में इन दिनों मौसम काफी खुशगवार बना हुआ है ।

ALSO READ:  श्रीनन्दादेवी महोत्सव व महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग ।

विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद उत्तराखण्ड में पर्यटन की गतिविधियों में वृद्धि होने की उम्मीद है । अक्टूबर के पहले हुई बारिश व मौसम विभाग के एलर्ट के कारण पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो गया था । जबकि यह समय बंगाली व गुजराती पर्यटकों की आवाजाही का होता था । अब दिवाली से पूर्व व उसके बाद बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद पर्यटन कारोबारों को है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page