नैनीताल । मौसम विभाग ने 27,28 व 29 दिसम्बर को उत्तराखंड में मौसम खराब रहने व बारिश होने की संभावना जताई है ।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसम्बर को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से मौसम खराब रहेगा और दोपहर बाद बारिश हो सकती है । जबकि 28 दिसम्बर को पूरे दिन बारिश की संभावना है । 29 दिसम्बर को भी धूप छांव का दौर रहेगा ।
मौसम विभाग ने इस दौरान ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात की भी संभावना व्यक्त की है ।
नैनीताल में शुक्रवार को सुबह से ही मौसम खराब है और यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है ।