नैनीताल । राज्य मौसम विभाग ने अगले 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है । इस पूर्वानुमान में 16 व 17 अगस्त को नैनीताल सहित कई अन्य जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । जबकि 18 अगस्त से मध्यम या कम बारिश होगी ।
इधर नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को भी आसमान बादलों से घिरा हुआ है और पहाड़ियों में कोहरा छाया हुआ है । यहाँ पिछले 3 दिन से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं । हालांकि 14 व 15 अगस्त को बारिश भी काफी कम हुई है ।