नैनीताल। मौसम विभाग द्वारा  बारिश व आंधी तूफान की आशंका व्यक्त करने पर स्थानीय प्रशासन ने बलियानाला क्षेत्र में रह रहे लोगों को अलर्ट कर दिया गया है । शनिवार की दोपहर में नैनीताल में तेज बारिश हुई और दो घण्टे तक घना कोहरा छाया रहा ।
   बारिश की संभावना को देखते हुए तल्लीताल पुलिस ने हरिनगर में लाऊडस्पीकर के जरिये क्षेत्रवासियों को  सुरक्षित स्थानों पर रहने और कोई भी घटना होने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी नम्बरों पर तत्काल संपर्क करने को कहा है ।
पुलिस कर्मियों ने  कहा कि  मौसम विभाग ने 23 से 27 जून तक नैनीताल में तेज बारिश और आंधी तूफान की संभावनाएं जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थान में रहने की अपील की साथ ही भूस्खलन की स्थिति में जिला प्रशासन के आपदा कंट्रोल द्वारा जारी किए नम्बरों 05942 231178-231179  पर तुरंत सम्पर्क करने को कहा ।
   इधर शनिवार की दोपहर में नैनीताल में कुछ देर के लिये तेज बारिश हुई । उसके बाद आज यहां पूरे दिन मौसम खराब रहा । दोपहर के समय घना कोहरा छाने से दिन में ही लाइट का उपयोग करना पड़ा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page