नैनीताल । नैनीताल जिले में पिछले 24 घण्टे के भीतर हल्की बारिश हुई है । जिले में सर्वाधिक बारिश नैनीताल में दर्ज हुई है जो करीब 11 मिमी है । इधर नैनीताल में शुक्रवार को सुबह से हल्की बारिश हो रही है । मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश व 10,11 व 12 अगस्त को तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है । यहां हो रही बारिश के बाद नैनी झील का जल स्तर साढ़े नौ फिट के करीब है । इससे अधिक जल स्तर होने पर सिंचाई विभाग द्वारा पानी की निकासी की जा रही है ।

ALSO READ:  नैनीताल में बालिकाओं के साथ इन स्थानों में होती है छेड़छाड़ ।बालिकाओं के लिये असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण के लिये राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई कार्यशाला ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page