नैनीताल । टीम मोदी सपोर्टर्स एसोसिएशन की युवा प्रकोष्ठ की रविवार को गौलापार में हुई बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई ।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अमन भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक को भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने व अधिवक्ता पूरन चन्द्र भगत ने भी सम्बोधित किया । उन्होंने मोदी सपोर्टर्स एसोसिएशन को और सक्रिय बनाने को कहा । इस दौरान प्रदेश प्रभारी अमन भट्ट ने पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
बैठक में जिलाध्यक्ष बसन्त सनवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत नेगी, प्रमोद पांडे,अजय सरोहा,रामदत्त बेलवाल,भाष्कर खोलिया,अभय पांडे,इंद्र कुमार जंगी, सौरभ शर्मा,हिमांशु पांडे, दिनेश पाठक,लीलाधर तिवारी,कौशल चन्द्र,पवन कुमार,पुष्कर बिष्ट,सूरज कांडपाल,ललित मोहन जोशी,हर्षित भट्ट,बसन्त कुमार,प्रखर जोशी,बालम सिंह अधिकारी,लक्ष्मी दत्त ओली,पंकज सुयाल,भुवनेश शर्मा,दीपक कुमार,चन्द्रशेखर जोशी,अधिवक्ता प्रेम प्रकाश फर्त्याल आदि मौजूद थे ।