नैनीताल । मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने माल रोड में नानक होटल के पीछे बैरम विला में सील्ड मकान का काम पुनः शुरू होने पर उसका ध्वस्तीकरण किया । इस मकान को कई बार सील करने के साथ ही प्राधिकरण द्वारा तोड़ने की कार्यवाही की जा चुकी है । लेकिन मकान मालिक द्वारा उसे दोबारा बनाया जाता है ।
मंगलवार को प्राधिकरण सचिव पंकज पांडे स्वयं अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्यवाही के समय मौके पर मौजूद थे । इसके अलावा इंजीनियर सी एम साह, सहायक अभियंता सतीश चौहान सहित अन्य स्टाफ भी था । बैरम विला के बाद प्राधिकरण की टीम राजमहल कम्पाउंड पहुंची । जहां रईस अंसारी द्वारा चार मंजिला भवन बनाया गया है । इस दौरान जब प्राधिकरण सचिव ने रईस अंसारी से मकान के कागज दिखाने को कहा तो रईस अंसारी ने बिगड़े स्वर में प्राधिकरण सचिव से पूछा तुम कौन हो ? तुम्हें आज पहली बार देखा । असिलियत पता चलने पर रईस अंसारी को झेंप हुई । प्राधिकरण सचिव ने रईस अंसारी से पूछा कि वे बिना नक्शा पास कराए असुरक्षित क्षेत्रों में मकान क्यों व कैसे बना लेते हैं तो उसने सरेआम कहा कि एक अधिकारी को पैंसे देते हैं । जिससे प्राधिकरण सचिव का पारा चढ़ गया और उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी पर खुलेआम घुस लेने का आरोप लगाया है इसलिये आरोपी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराओ ।
उन्होंने रईस अंसारी के मकान से बिजली व पानी के कनेक्शन हटाने हेतु सम्बंधित विभागों से कहा है । साथ ही अंसारी से तीन दिन के भीतर घर खाली के अवैध मकान को स्वयं ध्वस्त करने को कहा है । उसके बाद प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण किया जाएगा ।