वोटर लिस्ट में आज ही अपना नाम देखें । वोटर लिस्ट उपलब्ध । 13 मई तक जुड़ेगा नाम ।
नैनीताल । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली मतदाता सूची कार्यालय नगर पालिका परिषद नैनीताल के सभागार में निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।
जिसका निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय नगर पालिका परिषद नैनीताल में उपस्थित होकर किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) में अपना नाम जोड़ना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति कराना चाहें, वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निम्न प्रारूपों को कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर दिनांक 07.05.2024 से 13.05.2024 (एक सप्ताह के भीतर) तक आवेदन कर सकता है। जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
1- प्रपत्र 1-क (नाम सम्मिलित किये जाने के लिए दावा/आवेदन पत्र)
2- प्रपत्र 1-ख (किसी ब्यौरे में दिये गये प्रविष्टि पर आपत्ति)
3- प्रपत्र 1-ग (नाम सम्मिलित किये जाने पर आपत्ति)
4- प्रपत्र 1-घ (नाम रखने पर आपत्ति) ।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल / उपजिलाधिकारी नैनीताल।