नैनीताल । हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाने से दो महिलाओं व एक बच्चे की फोटो पहचान के लिये नैनीताल पुलिस को भेजी गई है । बताया गया है कि कलियर में इन महिलाओं को बुरी तरह घायल व बेहोशी की हालत में पाया गया । आशंका है कि उनके साथ मारपीट हुई है । जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है । उनके साथ एक बच्चा भी है जो कुछ बता नहीं पा रहा है । पिरान कलियर पुलिस ने नैनीताल पुलिस को बताया कि इन महिलाओं की एक बहन नैनीताल के किसी सरकारी विद्यालय में पढ़ती है । इसी कारण ये फोटो नैनीताल पुलिस को भेजी गई है । मल्लीताल कोतवाली से इन फोटो को सोशियल मीडिया में जारी किया गया । इनमें से एक महिला का नाम ज्योति बताया जा रहा है ।