नैनीताल । कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल से एक गर्भवती को जांच के बाद घर भेज दिया गया। दर्द उठने पर जब गर्भवर्ती को अस्पताल लाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया लेकिन बच्चे की मौत हो गई ।
बताया गया है कि नई बस्ती वनभूलपुरा निवासी मोहम्मद वसीम की 24 वर्षीय पत्नी हुसना नाज को रविवार सुबह 9 बजे प्रसव पीड़ा हुई। उसे एंबुलेंस से महिला अस्पताल लाया गया। अवकाश होने के कारण वहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया जिस पर उन्होंने हीरानगर स्थित एक निजी लैब में अल्ट्रासाउंड कराया ।
जिसके बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में महिला चिकित्सक ने नाज की जांच की और उसे दर्द रोकने का इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। दोपहर 2 बजे वह पत्नी को लेकर घर पहुंचा। एक घंटे बाद पत्नी को फिर से प्रसव पीड़ा हुई तो वह अपनी पत्नी को ऑटो से एसटीएच ले जाने लगा तो इमरजेंसी के पास पहुंचते ही पत्नी ने ऑटो में ही बच्चे को जन्म दे दिया। लेकिन बच्चे की मौत हो गई । इस पर परिजन भड़क गए। सूचना पर स्थानीय लोग भी जमा हो गए और हंगामा करने लगे। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। प्रसूता को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि मामले में पूछताछ की जा रही है।