शासन ने अपने एक अहम आदेश से देहरादून के डी एम डॉ0 आर राजेश कुमार व एस एस पी जनमेजय खंडूरी को हटा दिया है । डॉ0 कुमार को प्रतीक्षारत रखा गया है । जबकि शासन में अपर सचिव श्रीमती सोनिका को देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया है ।
देहरादून के एस एस पी जनमेजय खंडूरी को पुलिस मुख्यालय में डी आई जी बनाया गया है । जबकि पुलिस मुख्यालय में तैनात दलीप कुंवर देहरादून के नए पुलिस कप्तान होंगे । सचिव कार्मिक शैलेश बगौली की ओर से आज यह आदेश जारी हुए हैं ।