नैनीताल। मल्लीताल पंत पार्क में गाड़ी पार्क करने को लेकर अल्मोड़ा के सी डी ओ अंशुल सिंह व नगर पालिका सभासदों के बीच तीखी झड़प हो गयी।
शनिवार शाम चार बजे के करीब अल्मोड़ा सीडीओ अंशुल सिंह निजी कार्य से नैनीताल पहुँचे हुए थे और पंत पार्क में गाड़ी पार्क करने को लेकर नगर पालिका सभासदों के साथ उनकी तीखी झड़प हो गयी। जिसके बाद सभासद,स्थानीय दुकानदार और भाजपा कार्यकर्ता पंत पार्क के गेट पर ही धरने में बैठ गए। उन्होंने सीडीओ का वाहन बाहर नहीं निकले दिया, मामला बढ़ते देख आखिर में सीडीओ ने सभासदों से अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हो पाया।
सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि उन्होंने सीडीओ से नगर पालिका गेट के आगे से गाड़ी थोड़ा किनारे लगाने को कहा जिस पर सीडीओ भड़क गए और उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी । आरोप है कि उन्होने सभासदों को जेल में डालने की धमकी दे डाली।
इस दौरान सभासद मनोज जगाती, गजाला कमाल, कैलाश रौतेला,राजू टांक भगवत रावत, सागर आर्य के अलावा भाजपा नेता आनंद बिष्ट,शुभम कुमार,दया किशन पोखरिया,भूपेंद्र बिष्ट,मोहित साह,आशु उपाध्याय, मोहित रौतेला,अरुण कुमार,रोहित भाटिया आदि मौजूद रहे।