नैनीताल ।  उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों के पार्किंग स्थल से अतिक्रमण हटाने के अपने पूर्व के आदेशों का पालन न करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने  जिलाधिकारी नैनीताल को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा है । मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 4 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।आज जिलाधिकारी द्वारा पूर्व के आदेश के अनुपालन में रिपोर्ट पेश की, परन्तु कोर्ट उससे सन्तुष्ट नहीं हुई।

पूर्व में मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने जिलाधिकारी नैनीताल व उप जिलाधिकारी हल्द्वानी से कमेटी गठित कर हल्द्वानी में बने मॉल की पार्किंग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए थे। परन्तु अभी तक कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ।

ALSO READ:  हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित हुई चित्र आधारित कहानी लेखन प्रतियोगिता । 34 प्रतिभागी हुए शामिल ।

मामले के अनुसार हल्द्वानी निवासी ललित मोहन सिंह नेगी द्वारा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि हल्द्वानी में 2017 में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग न होने पर कार्रवाई की गई। परन्तु इतने वर्षों बाद भी
हल्द्वानी में व्यवसायिक अनुष्ठानों  में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और कई लोगों ने सार्वजनिक संम्पत्ति में अतिक्रमण किया है ।

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय के नए कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल का कूटा ने किया स्वागत ।

याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि तत्कालीन जिला अधिकारी दीपक रावत ने 8 मार्च 2017 को इस मामले पर कार्यवाही की थी ।उन्होंने कार्यवाही करते समय 11 प्रतिष्ठानों को सील भी किया था।उसके बाद फिर से इन लोगों द्वारा स्वीकृत पार्किंग स्थलों में दुकानें बनाकर बेच दी ।  जिस कारण लोगों को अपने वाहन सड़कों पर खड़े करने पड़ रहे हैं। जिससे की शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसलिए पूर्व के आदेश शीघ्र अनुपालन कराया जाय।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page