नैनीताल । शहर के ऊपरी इलाकों में विद्युत आपूर्ति 52 घण्टे बाद आधे घण्टे के लिये बहाल हुई किन्तु उसके बाद बाधित होने से अधिकांश शहर में घुप्प अंधेरा छाया हुआ है जिससे जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । हालांकि निचले इलाकों मुख्यतः बाजार में शुक्रवार देर रात विद्युत आपूर्ति हो गई थी । जिससे शनिवार को दोपहर में यहां जलापूर्ति हुई । विभाग के प्रभारी सहायक अभियंता आर एस बिष्ट के अनुसार शेरवानी साईं मन्दिर के समीप, ए टी आई, रुक्कुट कम्पाउंड, सिल्वर्टन होटल मिडिल माल व अयारपाटा में बिजली की लाइनें टूटकर जमीन में बिछी हुई थी । जिन्हें विभागीय कर्मचारियों व अन्य मजदूरों से खिंचवाया गया । शायं सवा छः बजे कुछ देर के लिये विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई थी । किन्तु आधे घण्टे बाद ही बिजली फिर बन्द हो गई । विभागीय सूत्रों के अनुसार बिजली लाइन में आये फॉल्ट का पता लगाया जा रहा ।