अवकालीन कोर्ट केवल अति आवश्यक वादों की करेगी सुनवाई ।
नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट में 13 जनवरी से 9 फरवरी तक शीतावकाश रहेगा । इस अवधि में महत्वपूर्ण वादों की सुनवाई के लिये अवकाशकालीन कोर्ट बैठेगी । इस हेतु मुख्य न्यायधीश की अनुमति के बाद अवकाशकालीन जजों का मनोनयन किया है ।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अवकाश की अवधि में 13 जनवरी से 19 जनवरी तक न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, 20 जनवरी से 26 जनवरी तक न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा,27 जनवरी से 2 फरवरी तक न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल व 2 फरवरी से 9 फरवरी तक न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित महत्वपूर्ण वादों की सुनवाई करेंगे । अवकालीन कोर्ट हफ्ते में दो दिन आवश्यक वादों की सुनवाई करेगी ।