नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एव राज्य मंत्री/सांसद अजय भट्ट एवं क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य ने शुक्रवार को गेठिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित महिला चेतना उपवन धतूरा पार्क का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट , जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रमुख गीता बिष्ट, ग्राम प्रधान अमित कुमार एवं जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर अजय भट्ट ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का लगातार हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। महिला शक्ति एवं नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु लगातार विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से पिकनिक स्पॉटो को केंद्र सरकार की योजना मनरेगा के अंतर्गत विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले व स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने भीमताल के प्रमुख हरीश बिष्ट की पहल से बने इस बेहतरीन पार्क की सराहना करते हुए कहा कि यह रोजगार का माध्यम बनेगा ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने महिला चेतन उपवन धतूरा पार्क के अन्य कार्यों के लिए ढाई लाख रुपया विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राहुल शाह, परियोजना निदेशक अजय सिंह, सदस्य जिला पंचायत गीता बिष्ट, क्षेत्र पंचायत श्रीमती रानी कोटलिया, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मारुति नंदन साह, के साथ ही विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।