देहरादून । बीते माह 28 जनवरी को लिमिट तय करते हुए अनुपूरक पोषाहार की धनराशि जारी कर दी गई थी। लेकिन यह राशि अब तक सभी परियोजनाओं में माता समितियों को जारी नहीं हुई ।
जिसपर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव हरि चन्द्र सेमवाल ने कहा की यह खेद का विषय है कि अभी भी धनराशि सभी परियोजनाओं में संबंधित माता समिति को जारी नहीं की गई है।
जिस पर उन्होंने तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए गए हैं कि 6 फरवरी सोमवार को 12 बजे तक संपूर्ण धनराशि का भुगतान समस्त परियोजनाओं की माता समितियों को सुनिश्चित कर दिया जाए। साथ ही इस विलंब के संबंध में निदेशालय को स्पष्टीकरण भी दिया जाए।
उन्होंने निर्धरित समय के अंदर भुगतान की कार्यवाही न होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।