बिना मानक चिकित्सक के एक महिला रोगी का ऑपरेशन कर दिये जाने की सूचना पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजपुर के बरहैनी स्थित के के अस्पताल परिसर में छापा मार कर अस्पताल को सील कर दिया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने की बात कही है। इस छापामार कार्यवाही के बाद फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कम्प मच गया है।

एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें विगत दिवस शिकायत मिली थी कि बरहैनी स्थित केके अस्पताल में वैध चिकित्सकों के बगैर रोगियों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया
कि शिकायत पर टीम का गठन कर वह बाजपुर पहुंचे।जहां उपजिलाधिकारी के साथ बरहैनी स्थित केके अस्पताल में छापा मारा। उन्होंने बताया कि छापा मारे जाने के दौरान वहां कोई भी मानक चिकित्सक नहीं मिला। जब कि अस्पताल के मुख्य द्वारा पर दो बड़े बड़े चिकित्सकों का नाम अंकित किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के परिसर में एक महिला के बच्चा होना पाये जाने पर जब किस के माध्यम से डिलीवरी की गयी है तो कोई भी समुचित जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में छानबीन करने पर अन्य तमाम अनियमित्ताएं पायी गयी है। उन्होंने बताया कि बिना वैद्य चिकित्सक के अस्पताल में सर्जरी करने, रोगियों का इलाज करने व कई अन्य अनियमित्ताएं पाये जाने पर अस्पताल परिसर को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रसूता महिला को उपचार के लिये 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page