नैनीताल । मल्लीताल शेरवानी लॉज के निकट स्थित शिव मंदिर में सोमवार को महिला होली की धूम रही । यहां महिलाओं ने भक्तिपूर्ण कई होलियां गाई । साथ ही मनमोहक झोड़े भी गाये ।
शिव मंदिर में अपरान्ह दो बजे से महिला होली शुरु हूई । जो शाम तक जारी रही । इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पूर्व सभासद मनोज अधिकारी के नेतृत्व में गोपाल सिंह भय्यू, भूपेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, बलवंत सिंह, जीतेन्द्र,हरीश सिंह, एस मल्होत्रा, देव मल्होत्रा आदि ने प्रसाद के रूप में आलू के गुटके वितरित किये । जबकि महिला होली गायन में लता दफौटी,तारा बोरा,हेमा बिष्ट,लक्ष्मी भाकुनी,विमला पालीवाल,रेनू अधिकारी,नीमा अधिकारी, आनन्दी जड़ौत,मालती आदि मुख्य थे ।