नैनीताल । आई पी एस डी आर द्वारा गुरुवार को महिला अध्ययन केन्द्र, कुमाऊं विश्वविद्यालय के सभागार में  “उत्तराखण्ड में उद्यमिता उपक्रम एवं स्टार्ट अप” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हरमिटेज भवन में किया गया।
 कार्यशाला का शुभारंभ वाणिज्य संकाय एवं व्यवसायिक प्रबन्ध आम्रपाली संस्थान, हल्द्वानी के निदेशक डॉ० दीप चन्द्र,  आर०एन० ठाकुर, प्रेरक वक्ता, प्रशिक्षक व परामर्शदाता एवं निदेशक आई०पी०एस०डी०आर० प्रो० रजनीश पांडे द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
 मुख्य अतिथि डॉ० दीप चन्द्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में राज्य में स्टार्ट अप कर एक सफल उद्यमी बनने को कहा । उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में निरन्तर उन्नति करने व समाज को आगे बढ़ाने की अपील की।
 प्रेरक वक्ता  आर०एन० ठाकुर ने कहा कि जीवन में यदि सफल होना है तो अपने लक्ष्य
को हासिल करने के लिए उस कार्य में अपना शत-प्रतिशत योगदान देना चाहिए। क्योंकि कोई भी व्यक्ति जिस कार्य को जितनी ईमानदारी से करेगा। वह उतना ही उस कार्य में पारंगत होगा। फिर चाहे वह एक छात्र हो या फिर एक सफल उद्यमी।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रो० रजनीश पांडे ने कहा कि राज्य में सरकार ने 2018 में स्टार्ट अप नीति लागू की थी। इस नीति के तहत् शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने पर फोकस किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में वेंचर फंड बनेगा। इससे नए उद्यमियों को निवेशक नहीं ढूंढने पड़ेंगें।
कार्यशाला का संचालन डॉ० प्रदीप जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ डॉ० सारिका जोशी, डॉ० वैशाली बिष्ट, डॉ० मनोज सिंह बिष्ट, प्रदीप रौतेला, कान्ती, अनिल आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page