नैनीताल । नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में आज दूसरे दिन भी तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई । जिससे यहां एकबार फिर ठंड लौट आई है । मौसम विभाग ने अभी 21 मार्च तक के लिये बारिश व ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के यलो अलर्ट को देखते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने 19 मार्च रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज ल्वेशाल में आयोजित बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर निरस्त कर दिया है ।
नैनीताल में शनिवार को दूसरे दिन भी अपरान्ह डेड़ बजे बाद तेज गरज चमक के साथ तेज बारिश होने लगी । इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई । यह बारिश व ओलावृष्टि करीब एक घण्टे तक जारी रही । जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई ।
दूसरी ओर इस बारिश व ओलावृष्टि से नालियों के जरिये भारी मात्रा में कूड़ा कचरा नैनी झील में समा गया । जिससे नगर पालिका की टीम द्वारा निकाला जा रहा है । इस तेज बारिश के बाद नैनी झील के जल स्तर में मामूली वृद्धि हुई है ।