नैनीताल । मल्लीताल रोपवे क्षेत्र स्थित एक होटल की सी सी टी वी, चोरी करता एक युवक दूसरे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गया । स्थानीय लोगों की शिकायत पर मल्लीताल पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसे थाने बुलाया और उसके घर की छानबीन की तो उसके घर में 3 सी सी टी वी कैमरे व एक कट्टा काजू बादाम व कुछ अन्य सामान मिला । यह युवक नाबालिग है जिसे पुलिस ने सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया है । किंतु आये दिन हो रही इस तरह की घटना से लोगों में डर का माहौल है । सी सी टी वी कैमरे में इस युवक के साथ 1-2लड़के और भी दिखाई दे रहे हैं ।
  होटल स्वामी को कैमरा चोरी होने का आभास तब हुआ जब उन्हें स्क्रीन में एक मोबाइल बन्द देखा । जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी । सी सी टी वी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की शिनाख्त कर उसे पकड़ा और उसके घर की छानबीन की । युवक के पास 3 सी सी टी वी कैमरे,सहित काजू बादाम का कट्टा भी मिला । लेकिन यह युवक नाबालिग निकला । जिस कारण युवक को सख्त चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया ।
 स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस क्षेत्र में समय समय पर पुलिस गश्त करने की मांग की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page