नैनीताल । नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
  इन प्रतियोगिताओं में 400 मीटर पुरुष दौड़, 400 मीटर महिला दौड़, लंबी कूद, महिला वर्ग के लिए खो खो एवं पुरुष वर्ग के लिए कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमें 400 मीटर महिला दौड़ में दीक्षा ने प्रथम , तनुजा ने द्वितीय एवं दिव्या फूलेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  400 मीटर पुरुष दौड़ में रवि ने प्रथम,  शैलेन्द्र ने द्वितीय व  भरत दानू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा महिला लंबी कूद में खुशबू बिष्ट प्रथम,  प्रियंका  द्वितीय और  रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व पुरुषों में राजेश सुयाल ने प्रथम, सागर बिष्ट ने द्वितीय और भरत दानू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में खो खो प्रतियोगिता में  बिंदुखत्ता युवती मंडल की टीम प्रथम एवं  धानाचुली युवती मंडल, धारी की टीम द्वितीय स्थान पर रही । पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में भरत दानू के नेतृत्व में लाल कुआं के विकासपुरी युवा मंडल की टीम प्रथम एवं जगदीश डंगवाल के नेतृत्व में धारी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया ने सभी विजेताओं पुरुष्कार वितरित किये ।
   जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने बताया कि आज की प्रतियोगिता में विकास खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है और आज के सभी विजेताओं को राज्य स्तर खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।  कार्यक्रम का संचालन पूर्व एन.वाई.वी प्रकाश सिंह बिष्ट एवं गोविंद सिंह जेठा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू मेहरा, मुख्य प्रशासन अधिकारी, महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी एवं डॉ चंद्र सिंह दानू, प्रबंधक एवं प्रशिक्षण रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज के भीम सिंह एवं सुनील कुमार खत्री और नेहरू युवा केंद्र के रंजना, प्रकाश, मदन, आशा, किरण , समीर, चंदन, भावना आदि का विशेष सहयोग रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page