कार्मिकों को तत्काल कार्यमुक्त करें विभागाध्यक्ष ।

आदेश

कार्यालय पंचास्थानि चुनावालय, नैनीताल के पत्रांक 261/न०नि०-निर्वा०ना० (मतदाता सूची)/2024-25 दिनांक 05 दिसम्बर, 2024 नागर स्थानीय निकायों की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के संबंध में माननीय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड के पत्रांक 1450/रा०नि०आ०-3/1260 (1)/2023 दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 में प्राप्त निर्देशा- नुसार ‘राज्य की समस्त नागर स्थानीय निकायों में विशेष अभियान चलाकर संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में उन सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किये जाय जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। संगणक/कर्मचारी दिनांक 8. 9 व 10 दिसम्बर, 2024 को मतदान स्थल / मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता का नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रपत्र 1-क, प्रपत्र 1-ख नाम संशोधन हेतु एवं प्रपत्र-1-ग, प्रपत्र-1-घ नाम विलोपन हेतु प्रपत्र उपलब्ध करवाएं तथा पूर्ण/भरे हुए प्रपत्र प्राप्त करें।

ALSO READ:  नगर निकाय चुनाव की तैयारियां । पीठासीन अधिकारियों के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय को दिया गया प्रशिक्षण ।

कार्यालय आदेश सं० 1187/नागर नि. निर्वा./2024 दिनांक 01.10.2024 में नियुक्त समस्त संगणकों को कार्यालय आदेश सं० 1475/नागर नि.निर्वा./2023-24 दिनांक 22.11.2024 से अग्रिम आदेशों तक कार्यमुक्त किया गया था. के क्रम में उक्त कार्मिकों / संगणकों को दिनांक 8. 9 व 10 दिसम्बर, 2024 के विशेष शिविर का आयोजन हेतु नगरपालिका परिषद नैनीताल के प्रत्येक मतदान स्थलों में अग्रिम आदेशों तक नियुक्त किया जाता है।

ALSO READ:  कश्मीरी युवा आदान प्रदान का 6 द्विवसीय कार्यक्रम ग्राफिक एरा भीमताल में शुरू । सांसद अजय भट्ट ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ ।

समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है कि नियुक्त कार्मिकों/ संगणकों को तत्काल/आज ही उपर्युक्त निर्वाचन कार्य हेतु कार्यमुक्त करेंगे। नियुक्त कार्मिक / संगणक के स्थानान्तरण अथवा अन्य परिस्थिति में उनके स्थान पर प्रतिस्थानि अपने स्तर से नियुक्त कर कार्यमुक्त करेंगे।

उपरोक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी, नैनीताल।

Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page