नैनीताल । फरीदाबाद हरियाणा से नैनीताल घूमने आए एक 72 वर्षीय पर्यटक की हार्टअटैक से मौत हो गई अस्पताल प्रबंधन ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार 16 जून को फरीदाबाद से एक परिवार नैनीताल पहुंचा था जो मल्लीताल स्थित एक होटल में रुका था ।शुक्रवार को ये लोग 72 वर्षीय नंदकिशोर गुप्ता के साथ नैनी झील में नौका विहार करने के लिए पहुंचे और नौका विहार के बाद जैसे ही वे वोट स्टैंड के पास उतरे तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए । जिस कारण मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । तत्काल ही परिजनों द्वारा उन्हें उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इमरजेंसी में तैनात डॉ प्रखर गंगोला ने बताया कि बुजुर्ग पहले से ही शुगर बीपी आदि का मरीज थे । मृतक का शव को परिजनों को सौंप दिया गया है ।