नैनीताल भवाली रोड में क्षतिग्रस्त सड़क को सुचारू करने के लिये चट्टान काटी जा रही है । लेकिन बुधवार की पूर्वान्ह में इस स्थान पर फिर भूस्खलन हुआ । इस भूस्खलन में पोकलैंड मशीन व उसका ड्राइवर बाल बाल बचा है । इस स्थान पर अभी और भूस्खलन का खतरा बना हुआ हैं ।
पाईंस से करीब 100 मीटर आगे पिछले हफ्ते शुक्रवार को करीब 30 मीटर से अधिक सड़क का नामोनिशान मिट गया था । इस स्थान पर चट्टान काटकर सड़क बनाई जा रही है । लेकिन इस कटान से चट्टान और कमजोर हुई है । जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है । बुधवार की पूर्वान्ह में चट्टान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया । जिसका आभास होने पर ड्राइवर ने पोकलैंड मशीन पीछे कर ली थी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page