• नैनीताल में मौसम विज्ञान की चेतावनी सच साबित हो रही है । यहां सुबह से तेज हिमपात हो रहा है । मौसम विभाग, देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार  गुरुवार 3 फरवरी को जनपद नैनीताल में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ अत्यधिक भारी वर्षा होने तथा दिन शुक्रवार 4 फरवरी को गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना व्यक्त की गई है। इस अवधि में अतिवृष्टि से सम्भावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने, संवेदनशील ग्रामों एवं अन्य क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त सम्बन्धित अधिकारी हाई एलर्ट पर रहेंगे तथा क्षेत्र मे तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिकों / संसाधनों को भी अलर्ट पर कर दें। विशेषकर जनपद में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाये रखने हेतु एलर्ट पर रहेंगे । नैनीताल के जिलाधिकारी ने इस मामले में विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page