नैनीताल । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नेस्ले समर्थित हिलदारी अभियान की टीम ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम मॉल रोड स्थित कैनेडी पार्क में आयोजित हुआ । जिसमें हिलदारी टीम के साथ सनवाल स्कूल के छात्र, एन सी सी कैडिट और पर्यटकों ने भी श्रमदान किया।
दिल्ली से आए पर्यटक और रिसर्च स्कॉलर कुमार मौसम ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हिलदारी का यह प्रयास नैनीताल को स्वच्छ, सुंदर और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। हम सभी को भी ऐसे प्रयास करना चाहिए जिससे नैनीताल स्वच्छ और सुंदर बना रहे।” इस मौके पर हिलदारी अभियान की पूरी टीम मौजूद थी ।