मेहरागांव में केवल 2 प्रत्याशी ।
नैनीताल । जिला पंचायत चुनाव को लेकर नैनीताल में नामांकन प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हो गई है। शनिवार को तीसरे दिन जिले की 27 जिला पंचायत सीटों के लिए कुल 59 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके साथ ही अब कुल 141 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं ।
चुनाव अधिकारी के मुताबिक रामगढ़ बलॉक के गहना से 3, दाडिमा से 5 और सूपी से 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है ।
रामनगर बलाक के मालधनचौड़ से सर्वाधिक 11, सावल्दे पश्चिम से 3 और चिल्किया से 5 नामांकन दाखिल हुए।
कोटाबाग बलाक के गैबुआ (पत्तपानी) से 8 से, गुलजारपुर बंकी से 5 और तलिया से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं।
हल्द्वानी बलाक के जग्गीबंगर से 3 चोरगलिया आमखेड़ा से 4, देवलचौड़ बन्दोबस्ती (हल्द्वानी तल्ली) से 5 और रामड़ीआनसिंह (पनियाली) से 5 नामांकन दाखिल हुए हैं।
भीमताल बलॉक के अमृतपुर से 4, ज्योलीकोट से 3, जंगलियागांव से 3, और मेहरागांव से 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
ओखलकांडा बलाक में ककोड़ से 11, ढोलीगांव और ओखलकांडा मल्ला से 6-6,जबकि बडोन से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
धारी बलाक के सरना से 4, चौखुटा से 6 और दीनीतल्ली से 5 प्रत्याशी मैदान में हैं।
बेतालघाट बलॉक के चापड़ से 7, सिमलखा से 9 और भवाली गांव से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।