नैनीताल । डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज हल्द्वानी एम बी जी पी जी कॉलेज के जैव प्रौद्योगिकी के छात्र छात्राओं ने शक्षणिक भ्रमण किया तथा पादप जगत की जानकारी ली।
विद्यार्थियों ने जैव विविधता ,नामकरण प्रणाली सहित गिंको बाइलोबा ,पाम ,सहित अन्य पौधों को देखा ।छात्र छात्राओं ने बायोटेक लैब में भी महत्पूर्ण जानकारी ली।इससे पहले उन्होंने हिमालयन संग्रहालय में कुमाऊं सहित उत्तराखंड के इतिहास की जानकारी भी ली।इस दौरान प्रो एसएस बर्गली ,प्रो. ललित तिवारी ,डॉ. अनिल बिष्ट ,डॉ. नवीन पांडे ने पादप जगत की तथा हिमालयन संग्रहालय में डॉ. पी एस अधिकारी ,डॉ.भुवन लाल ,डॉ. भुवन शर्मा ने इतिहास की जानकारी दी ।
शैक्षिक दल में डॉ. भूपेंद्र सिंह जीना ,डॉ. अंशुलिका उपाध्याय ,डॉ. पुष्पा रूवाली,डॉ. दिशा मेहता ,डॉ.दिशा कफलटीया ,डॉ. नीलू जोशी, प्रदीप आर्या, अनिल रावत सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
इधर आज वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्र तनय बर्मन ने पीएच डी की मौखिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से दी । जिसमें प्रो. के एस राव डीन दिल्ली विश्वविद्यालय एक्सपर्ट परीक्षक रहे ।तनय ने अपना शोध एस एस सामंत तथा प्रो ललित तिवारी के निर्देशन में पूर्ण किया । उन्होंने स्टडी ऑन पॉपुलेशन असेसमेंट एंड इकोलॉजिकल निच मॉडलिंग ऑफ क्यूरकस आब्लोंगगटाता डी डॉन इन हिमाचल प्रदेश नॉर्थ वेस्टर्न हिमालय फॉर कंजर्वेशन विषय शोध किया ।इस परीक्षा में प्रो. एस एस बर्गली, डॉ.बी एस कालाकोटी, डॉ. जी सी जोशी, डॉ.किरन बर्गली ,डॉ. सुषमा टम्टा ,डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ. अनिल बिष्ट ,डॉ.कपिल खुल्बे, डॉ. नवीन पांडे, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हिमानी कार्की ,जगदीश पपनै ,शोध छात्र व एम एससी के विद्यार्थी शामिल रहे ।