नैनीताल । श्री रामसेवक सभा नैनीताल द्वारा बसन्त पंचमी के मौके पर  सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा मंत्रोचार कर तथा पंडित घनश्याम जोशी ने पूजन कार्य के साथ किया । यज्ञोपवीत संस्कार में 17 बटुक शामिल हुए ।डॉक्टर कपिल जोशी अपर मुख्य वन संरक्षक ने भी पूजन में
प्रतिभाग किया ।प्रथम चरण में पूजन हुआ । जबकि उसके बाद  बटुक के बाल उतारे गए तथा कर्ण छेदन हुआ । तत्पश्चात जनेऊ धारण कर बटुकों को दीक्षा दी गई तथा  उन्होंने बाजार में भिक्षा मांगी। बाद में हवन पूर्ण हुआ तथा भोजन के साथ व्रतपन् संपन्न हुआ।

ALSO READ:  बधाई-: भवाली/नैनीताल निवासी शीतल आर्य बनी राजनीति शास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर ।

आज जिन बच्चों का जनेऊ हुआ उनमें  मनन जोशी ,स्वास्तिक राज बिष्ट,,वेदांत जोशी, वैभव सिंह बिष्ट,, ,दीक्षित कन्याल ,प्रथम सिंह बिष्ट , करन बिष्ट ,हिमांशु अभय मेहरा ,सिद्धार्थ मेहरा ,हर्षित कुंवर, , यशवर्धन साह,,हर्षवर्धन चौधरी ,मयंक बिष्ट ,वंश बिष्ट ,इंद्र कनवाल दिसांक साह,युगल, शामिल रहे ।कार्यक्रम में बसंत ऋतु की धूम दिखाई दी तथा बटुक एवम उनके परिजनो मे उत्साह एवं खुशी दिखाई दी ।विधायक सरिता आर्य तथा पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल ने बटुक को मां सरस्वती का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर आशीर्वाद दिया। इस महत्पूर्ण संस्कार में सकुनाखार भी गाए गए तथा बटुक को जनेऊ धारण कराई गई ।कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज साह ,उपाध्यक्ष अशोक साह ,महासचिव,जगदीश बावड़ी , उपसचिव राजेंद्र बिष्ट ,कोषाध्यक्ष विमल साह , प्रबंधक बिमल चौधरी संरक्षक गिरीश जोशी ,राजेंद्र लाल साह ,मुकेश जोशी ,प्रो ललित तिवारी,मनोज बिष्ट गुड्डू, दीप जोशी ,कैलाश जोशी ,एडवोकेट
मनोज साह , पूरन मेहरा , वीरू मेहरा ,मोहित साह हरीश राणा अनूप साह,आनंद बिष्ट ,जीवंती भट्ट ,दीपिका बिनवाल ,दीपिका रौतेला ,सुमन साह ,चंचला बिष्ट ,राजेंद्र लाल साह ,चंद्रप्रकाश साह ,प्रकाश पांडे ,,सुनील सह आदि शामिल रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page