नैनीताल । पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ ने 21 अगस्त से राजस्व पुलिस कार्यों का परित्याग करने का फैसला किया है । इस सम्बन्ध में शासन के उच्चाधिकारियों सहित जिलाधिकारी को सूचित कर दिया है ।
संघ के नैनीताल जिलाध्यक्ष शिव सिंह चौहान व सचिव राकेश कठायत द्वारा इस सम्बंध में जिलाधिकारी को नैनीताल को अवगत कराया गया है ।
पत्र में कहा है कि उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा जनहित याचिका संख्या 131/ 2022 में 21 मई 2024 में दिये गये निर्णय के अनुसार माह मई 2024 से राजस्व पुलिस कार्यों को नियमित पुलिस को हस्तानान्तरित किया जाना था लेकिन शासन द्वारा अब तक उक्त निर्णय/आदेश के सम्बन्ध में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है ।


इस सम्बंध में संगठन की प्रान्तीय कार्यकारिणी ने 8 अगस्त 25 के क्रम में नैनीताल के राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक सेवक संघ भी 21 अगस्त 2025 से राजस्व पुलिस कार्यों का सदैव के लिए परित्याग कर देंगे।