नैनीताल । लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा गुरुवार को
राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल में हंस फाउंडेशन के संस्थापक श्री भोले
जी महाराज के 70वें जन्म दिवस पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल, दूध और बिस्कुट वितरित किए। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने सभी
मरीजों से उनका हालचाल पूछा और उन्होंने जल्द उनके स्वास्थ्य लाभ की भी
कामना की।
इस दौरान उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.एलएमएस रावत से गंभीर
रोगियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि कोई रोगी गंभीर और
जरूरतमंद है और अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है तो उसका इलाज क्लब हंस
फाउंडेशन के माध्यम से कराएगा। क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने कहा
हंस फाउंडेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज और माता मंगला
फाउंडेशन के माध्यम से राज्य में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते रहें
हैं। उनके द्वारा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति संस्थाओं को बस लैब
कंप्यूटर आदि प्रदान किए जाते हैं। उनके द्वारा अभी तक राज्य के लाखों
लोगों का इलाज नि:शुल्क कराया गया है और आगे भी करते रहेंगे।
क्लब की सचिव रमा भट्ट ने कहा क्लब हंस फाउंडेशन के माध्यम से पिछले कई
वर्षों से गरीबों की सेवा करता आया है। गुरुवार को महाराज के जन्मदिन पर
क्लब यह संकल्प लेता है कि वह गरीबों की सेवा में जी जान से लगेगा। इस
दौरान क्लब के सभी सदस्यों ने भोले जी महाराज के लंबी आयु की कामना की।
कार्यक्रम में क्लब की पूर्व अध्यक्ष रानी साह, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, जीवंती भट्ट,
गीता साह, अमिता शाह, हेमा भट्ट, डॉ. रेखा त्रिवेदी, कविता त्रिपाठी, खष्टी
बिष्ट आदि मौजूद रही।