नैनीताल । लोक निर्माण विभाग द्वारा चार्टन लॉज में लटके हुए भवन का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया है। यह मकान सितंबर माह में भरभरा कर गिर गया था । जो अभी भी मौके पर गिरा पड़ा है । जिसे हटाने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी ।
मामले में लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र
के अस्थाई उपचार के लिए 1350 जियो बैग लगाए गए हैं। स्थाई उपचार के लिए
सर्वे व डिजाइन करने को लेकर आईआईटी रुडक़ी से पत्राचार किया गया है। साथ
ही अन्य मकानों की सुरक्षा को देखते हुए ठेकेदार से लटके हुए मकान को तुड़वाने को कहा गया है ।
बताया कि मंगलवार से करीब दर्जन भर मजदूर इस गिरे हुए मकान को तोड़ने लगे हैं । इस काम में करीब दो हफ्ते लगेंगे ।