(एस आर चन्द्रा)भिकियासैंण (अल्मोडा़) । 28वीं चैलेंजर क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट का उद्घाटन आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैण के मैदान में इंडेन गैस एजेंसी प्रबन्धक महेंद्र बिष्ट व पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपक बिष्ट ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।
पहले दिन उद्घाटन मैच सिमलधार मन्हैत व दिल्ली वाँरियर्स के बीच खेला गया । टाँस जीतकर सिमलधार मन्हैत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया व निर्धारित बारह ओवरौ में पांच विकेट खोकर 149 रन बनाये । जबकि दिल्ली वाँरियर्स 74 रन पर ही सिमट गई। सिमलधार मन्हैत ने 74 रन से जीत हासिल की । सबसे अधिक 79 रन व 4 विकेट लेकर नीरज सिमलधार मन्हैत मैन आफ द मैच रहे। एम्पायर महेंद्र नेगी व रितिक बिष्ट, उदघोषक नीरज बिष्ट व बिरेन्द्र बिष्ट तथा स्कोरर गौरव बिष्ट रहे ।
इस प्रतियोगिता के विजेता को ₹100000- नगद व ट्राफी ज्योतिका इंडियन गैस एजेन्सी के संचालक महेंद्र बिष्ट अपने पूज्य पिता स्वर्गीय श्री मोहन सिंह बिष्ट की याद में व द्वितीय पुरूष्कार ₹50000- नगद व आकर्षक ट्राफी मनराल एसोसिएट सोलर द्वारा दी जा रही है। चैलैन्जर क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन जगत बिष्ट,बीरू बिष्ट, शिव जीना रामपाल बंगाली, नंदन मावड़ी, महेश नेगी द्वारा किया जा रहा है।इस मौके पर बालम नाथ, दरबान बिष्ट, नीरज बिष्ट, मनोज शर्मा, पुष्कर नाथ, संग्राम रावत, शुभम खोसै, नेहा रावत, नीरज बसनाल आदि लोग मौजूद रहे।