नैनीताल । जिलाधिकारी वंदना ने जिला गंगा समिति की मासिक बैठक में चिन्हित नदियों व जल स्रोतों के संरक्षण और उनको पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से उनकी साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं भी सार्वजनिक भूमि में अवैध डंपिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए । यदि कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर डंपिंग साईट्स बनती है, तो उसकी जिम्मेदारी उस विभाग के विभागाध्यक्ष की होगी जिसकी वह भूमि है। निर्माण कार्यों के मलबे के निस्तारण हेतु स्थल चयन समिति के माध्यम से चिन्हीकरण करवाने को कहा ।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों के नाली सफाई कार्यों का सत्यापन अधिकारियों के माध्यम से करवाया जाएगा । नगर निगम अंतर्गत सभी वार्डों में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर नाली सफाई कार्यों का निरीक्षण करवाया जाएगा । इसके लिए 30 जिला स्तरीय अधिकारियों को चिन्हित करने और प्रत्येक अधिकारी को 02-02 वार्ड की नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका ईओ को नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली नालियों सड़कों और सड़कों पर बनी कलमठों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वजल, नगर पालिका नैनीताल, पीसीबी और पेयजल विभाग को व्यापक जल संरक्षण अभियान चलाने को खस ।
बैठक में चंद्रशेखर जोशी डीएफओ नैनीताल, हिमांशु बागरी डीएफओ तराई पूर्वी, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, उपजिलाधिकारी कौश्याकुटोली विपिन चन्द्र पन्त, उप आयुक्त नगर निगम तुषार सैनी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।