नैनीताल । लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की सदस्य व वरिष्ठ महिला होल्यार लीला जोशी (65 वर्ष )का विगत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। वे बी एस एन एल से सेवानिवृत्त थी । मल्लीताल बाजार निवासी लीला जोशी अविवाहित थी ।

 

लेक सिटी वेलफेयर क्लब के सभी सदस्यों ने उनके असामयिक निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि देते हुुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों की कमी से उत्तराखंड बार कौंसिल व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन खफा । कहा जजों की कमी से हाईकोर्ट की न्यायिक गतिविधियां प्रभावित । 55 हजार से अधिक हो गई है लंबित वादों की संख्या ।

उनके निधन पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सचिव दीपा पांडे, अमिता शाह, रितु डालाकोटी, हेमा भट्ट, रानी साह, मीनू बुधलाकोटी, जीवन्ती भट्ट,तन्नू सिंह, पल्लवी गहतोड़ी,कविता त्रिपाठी, सीमा सेठ, रेखा जोशी, प्रगति जैन, खष्टी बिष्ट, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी आभा साह, सोनू शाह, कंचन जोशी, लीला राज, रमा भट्ट, मीनाक्षी कीर्ति ,गीता साह, अमिता शाह शेरवानी, रेखा पंत संगीता श्रीवास्तव, तनप्रीत, विनीता पांडे, नीरू शाह ,मधुमिता, ज्योति वर्मा, जया वर्मा, दीपा रौतेला,डोली वर्मा, तुसी साह,रमा तिवारी, विनीता रावत , पुष्पा कांडपाल, दया कुंवर,कविता गंगोला,सरिता त्रिपाठी, रेखा त्रिवेदी , तारा चौधरी,सन्तोष साह,दीप पाण्डे, हिमांशु पाण्डे आदि ने शोक व्यक्त किया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page