नैनीताल। पंगोट के निकटवर्ती गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी से दुराचार के आरोपित को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपित को न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने क्षेत्र के ही एक युवक पर उसके साथ दुराचार करने के आरोप लगाए थे। आरोप था कि शिवरात्रि पर मंदिर से लौटते समय युवक उसे बाइक पर लिफ्ट देकर अपने रिजार्ट पर ले गया। जहां युवक ने उसके साथ जबरन दुराचार किया।
मामले में राजस्व पुलिस ने युवक के विरुद्ध पोक्सों की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। देर रात आरोपित के गृह क्षेत्र में दबिश के बावजूद आरोपित हाथ नहीं लगा। शुक्रवार दोपहर राजस्व पुलिस को मुखबिर से आरोपित कमल सिंह के नैनीताल में होने की सूचना मिली। राजस्व टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को मल्लीताल गाड़ी पड़ाव के पास से गिरफ्तार कर लिय।
कानूनगो एचआर ममगई ने बताया कि आरोपित को मेडिकल परीक्षण के बाद पोक्सो कोर्ट पेश किया जा रहा है। वहीं पीडिता के भी मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाये जायेंगे।