नैनीताल ।प्रदेश के वित्त सचिव अमित नेगी की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक नैनीताल नगर पालिका के कार्यरत कर्मचारियों के वेतन व सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन आदि के तीन माह के भुगतान के लिये 5.69 करोड़ रुपये अग्रिम अवमुक्त कर दिए हैं । इस धनराशि के मिलने के बाद अब पालिका कर्मियों को मार्च तक के वेतन व अन्य भत्तों का भुगतान हो जाएगा । इस शासनादेश के मुताबिक अल्मोड़ा पालिका को 3.91करोड़ व खटीमा को 68 लाख रुपये मिले हैं ।
शासनादेश में कहा गया है कि उक्त नगर पालिकाओं में वेतन,पेंशन भुगतान की गम्भीर समस्या को देखते हुए राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत अग्रिम धनराशि स्वीकृत की जा रही है । जिससे इन पालिकाओं द्वारा अपने कार्मिकों को 31 मार्च तक का भुगतान किया जाएगा ।
शासन से यह राशि मिलने पर नैनीताल पालिका ने भारी राहत महसूस की है । नैनीताल पालिका कर्मियों को तीन माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है । जिस कारण पिछले दिनों ये कर्मचारी हड़ताल में चले गए थे । जिसके बाद पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी व ई ओ अशोक वर्मा ने तीन दिन तक देहरादून में डेरा डालकर शासन से यह राशि अग्रिम देने की मांग की थी । जो शासन ने स्वीकृत कर दी है ।