नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग के बी० फार्म० अंतिम वर्ष के पांच विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा ‘स्नातक फार्मेसी दक्षता परीक्षा – जीपैट 2023’ में सफलता हासिल करके विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोo अनिता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा ‘स्नातक फार्मेसी दक्षता परीक्षा, जीपैट ‘ का आयोजन किया जाता है जिसमें देशभर के फार्मेसी संस्थानों में अध्ययनरत बीo फार्मo अंतिम वर्ष के विद्यार्थी सहित उत्तीर्ण छात्र शामिल होते हैं। इस वर्ष 2023 में आयोजित परीक्षा में कुमाऊं विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग के 5 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है, जिसमें दीपांशु ममगाई ने 99.43 परसेंटाइल अंकों के साथ अखिल भारतीय स्तर पर 132वीं रैंक हासिल करके विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही आयुषी जोशी 98 परसेंटाइल, वान्या 97 परसेंटाइल, रश्मि सिंह 94 परसेंटाइल और अदनान हुसैन ने 91 परसेंटाइल अंक के साथ अखिल भारतीय स्तर पर रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि सफल विद्यार्थी देशभर के संस्थानों में प्रवेश पाने के अर्ह होते है एवं इन्हें परिषद द्वारा एमo फार्मo करने हेतु छात्रवृति भी प्रदान की जाती है।
इससे पूर्व इस विभाग ने शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी एन आई आर एफ फार्मेसी संस्थान रैंक में 2023 वर्ष में 64वीं रैंक हासिल की है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर भीमताल परिसर के निदेशक प्रोo एलo केo सिंह, संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रोo कुमुद उपाध्याय, प्रोo अर्चना नेगी साह, डाo तीरथ कुमार, डाo महेंद्र राणा, डाo राजेश्वर कमल कांत, सहित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।