नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी नैनीताल मंडल की कार्यसमिति शनिवार को नैनीताल क्लब में आयोजित हुई ।
इस बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रकाश हरबोला, विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्य, शांति मेहरा व नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा बीते 8 वर्षो व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 100 दिनों में किए गए विकास कार्यो की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया साथ ही हरेला पर्व व वर्षभर होने वाले कार्यक्रमों की सफलता पर चर्चा की गई ।
कार्यसमिति में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंडल प्रभारी प्रताप बिष्ट, विमला अधिकारी,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,मनोज जोशी, अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट,दयाकिशन पोखरिया, हरीश भट्ट, विश्वकेतु, रईस खान, दीपिका बेनीवाल, सभासद भगवत सिंह रावत, मोहन नेगी, कैलाश रौतेला, लता दफौटी, तारा राणा, तारा बोरा, राधा खोलिया,कविता,लीला भट्ट, ममता देवी, तुषि साह, गजाला कमाल, आशु उपाध्याय,रोहित भाटिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।