नैनीताल। मल्लीताल स्थित एक रेस्टोरेंट में पुलिस की छापेमारी के दौरान कई लोग जाम टकराते मिले। इस कार्रवाई में रेस्टोरेंट संचालक सहित 08 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को एसएसआई दीपक बिष्ट मल्लीताल क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चला रहे थे। चैकिंग के दौरान मल्लीताल स्थित पायल रेस्टोरेंट में शराब पीते कई युवक पुलिस की नजर में आए। पुलिस को देख युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने युवकों और रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया, जहां उन्होंने छोड़ देने की गुहार लगाई।
इस दौरान एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक देवेंद्र सिंह, रोहित, अनिल, अभिषेक, गौरव, गोविंद राम, गणेश कुमार, संजय के खिलाफ शराब पीने और पिलाने के मामले में पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।