नैनीताल । डी एस बी परिसर कुमाऊँ विश्वविघालय में आजादी केअमृत महोत्सव पर राजनीति विज्ञान विभाग में
व्याख्यान आयोजित किया गया । विश्व विद्यालय के कुलगीत से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। मुख्य व्याख्यान विभागाध्यक्ष प्रो0नीता बोरा शर्मा के द्वारा दिया गया। जिसका विषय “संविधान का क्रियान्वयन और भारतीय लोकतंत्र का बदलता परिदृश्य” था। इस विषय पर प्रो00नीता बोरा शर्मा द्वारा व्याख्यान दिया गया। जिसमें उन्होंने भारतीय संविधान की संरचना, संकल्पना, संविधान समिति,प्रारूप आदि के बारे में बताया।संविघान निर्माण में विभिन्न समितियों द्वारा निभाये गए निर्वहन की उन्होंने जानकारी दी । उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु, प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं भीमराव अंबेडकर के साथ अन्य सदस्यों के योगदान पर प्रकाश डाला। संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों को उन्होंने देश की प्रजा के लिए एक सुखद स्वप्न बताया । साथ ही देश के प्रति जनता के कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया करते हुए संविधानके कियान्वयन पर व्यापक चर्चा की और सफलता व कमियों को दूर करने के सुझाव दिये। 26 जुलाई को मनाए जा रहे कारगिल विजय दिवस पर भी चर्चा की और वीर सैनिको के त्याग व बलिदान से प्रेरणा लेने को आह्वान किया।
व्याख्यान का संचालन डॉ0 हरदेश कुमार द्वारा किया गया। व्याख्यान में प्रोo कल्पना अग्रहरि,डॉ0भूमिका प्रसाद, डॉ0 रुचि मित्तल, पंकज सिह,अविनाश जाटव,कृति,कविता, खुशबू, निखिल बिष्ट, विजय, सत्येन्द्र,चन्द्रलोक,राधिका,धीरज,मीनाक्षी,
कमलेश्वर,पुनीत पाण्डे,कविता रावत आदि शोध छात्र छात्राएं उपस्थित थे।व्याख्यान का आयोजन आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से हुआ ।