नैनीताल । नैनीताल में 15 वर्षीय किशोरी के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है । पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को पॉक्सो एक्ट में गिरफतार कर लिया है। युवक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 5 बजे एक महिला अपनी 14 वर्ष 10 महिने की बेटी के साथ अस्पताल पहुंची। अस्पताल में जब डॉक्टरों को पता चला कि किशोरी गर्भवती है तो पुलिस को सूचित किया । लेकिन पुलिस के पहुंचने तक किशोरी ने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दे दिया था।
किशोरी के बच्चे को जन्म देने की खबर से शहर में फैल गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर किशोरी व उसकी मां से विस्तार से पूछताछ की तो उसने अल्मोड़ा जिले के एक युवक पर किशोरी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाए । जो अल्मोड़ा से तीन साल पहले काम की तलाश में नैनीताल पहुंचा था । जो यहां एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा था। दो साल पूर्व युवक की किशोरी से फेसबुक पर पहचान हुई और दोनों का मिलना जुलना हो गया । जिसके चलते नौवीं कक्षा में पढऩे वाली किशोरी मां बन गई।
मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत ने बताया कि युवक को गिरफतार कर लिया है वहीं दूसरी ओर मामले में एसपी यातायात व अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी सूरज के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

