नैनीताल । रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस की टीम द्वारा गिरफ्तार उधमसिंहनगर के पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी को जमानत हाईकोर्ट ने  मंजूर कर ली है ।उन पर एक ठेकेदार के बिलों का भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है ।मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की अवकाश कालीन पीठ  न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ में हुई ।
याचिकाकर्ता रमेश चंद्र त्रिपाठी, जो कि जिला पंचायत राज अधिकारी, उधम सिंह नगर हैं, को विजिलेंस की टीम द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। यह रिश्वत हिमांशु ठेकेदार यानि रिंकू सिंह से ली जा रही थी । रिंकू सिंह को विभाग द्वारा 60 लाख की भुगतान की जानी थी और इस भुगतान के लिये 6 लाख रिश्वत मांगने व पहली किश्त के रूप में 1 लाख लेने का आरोप है ।
रमेश चन्द्र त्रिपाठी के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में उनकी सीधी भागीदारी नहीं है । उक्त ठेकेदार ने वाटर कूलर स्थापित किये जिस का अनुबंध इस फर्म द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से किया जाना था और उस अनुबंध के संबंध में संपर्क देने या कोई भुगतान करने में आवेदक की कोई भूमिका नहीं है। उक्त ठेका हिमांशु ठेकेदार को दिए जाने के संबंध में। एक व्यक्ति अनिल कुमार कंबोज द्वारा शिकायत की गई थी कि ग्राम विकास अधिकारी मीनू आर्य द्वारा उक्त फर्म की प्रमाणिकता की जांच किए बिना उक्त ठेका हिमांशु ठेकेदार को दे दिया गया था। फर्म जीएसटी के उद्देश्य से पंजीकृत नहीं थी और इसके अलावा वाटर कूलर पर एचएसएन नंबर भी नहीं है। अनिल कुमार काम्बोज द्वारा की गई उक्त शिकायत 22 अगस्त20223 पर जिला मजिस्ट्रेट, उधम सिंह नगर ने संज्ञान लिया और विभाग को मामले की जांच करने के निर्देश दिये। उक्त शिकायत के आधार पर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक सितारगंज को कारण बताओ नोटिस जारी किया कि उक्त ठेकेदार को क्यों ठेका दिया गया था।

ALSO READ:  स्व.डॉ. सुषमा साह स्मृति फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का शानदार आयोजन ।

इसके अलावा उक्त ठेकेदार का जिला पंचायत राज कार्यालय में कोई देयक लम्बित भी नहीं हैं । इसलिये उन पर रिश्वत मांगने का आरोप निराधार है । जबकि अभियोजन पक्ष की ओर से रिश्वत मांगने के तथ्य कोर्ट में दिए गए । दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने डी पी आर ओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी को जमानत दे दी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page