ज्योलीकोट, नैनीताल । भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान कार्यालय हल्द्वानी द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज सोमवार को मौन पालन केन्द्र के सभागार में किया गया।

ई०डी०आई०आई० के परियोजना समन्वयक बाल कृष्ण जोशी ने कहा कि इसका उद्देश्य महिलाओं को एक कैरियर के रूप में उद्यमिता के लिए प्रेरित करना, बेहतर कौशल विकास और उद्यमी बनने, सामाजिक,आर्थिक, पारिवारिक बाधाओं को दूर करना है, ताकि वे अपने स्वयं के व्यवसाय बनाने के लिए ज्ञान कौशल व प्रेरणा प्राप्त कर सकें।

ALSO READ:  भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर नैनीताल में हुआ शानदार आयोजन । पंतजी को श्रद्धांजलि देने में समाज के हर वर्ग ने की भागीदारी । स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम । 5 लोग हुए सम्मानित ।

शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मौनपालन ज्येष्ठ शोध सहायक पूरन चन्द्र कनवाल ने किया।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबन्धक  योगेश पाण्डे ने कहा कि महिलायें की कर्मठता की तारीफ करते योजनाओं का लाभ उठाने स्टेट बैंक प्रबन्धक ज्योति शंकर ने महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सुमन अधिकारी ने स्वरोजगार से जुडने तथा प्रशिक्षण और स्वरोजगार का आहवान किया। संजीव कुमार ने उद्यमिता एवं व्यापार, अवसर एवं प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में कंचन बिष्ट, बीना जोशी एवं क्षेत्र की 60 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page