नैनीताल । उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पिथौरागढ़ में 14 साल की नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने व उसके साथ गैंग रेप करने की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमुर्ति आरसी खुल्बे की खण्डपीठ ने एसएसपी पिथौरागढ़ को आदेश दिए हैं कि वे शीघ्र नाबालिक को चौबीसों घण्टे सुरक्षा मुहैय्या कराएं और एसएसपी शीघ्र घटना स्थल का दौरा कर उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। खण्डपीठ ने जाँच अधिकारी से जाँच की प्रगति रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा है। दो अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने को भी कहा। कोर्ट ने जिला प्रशासन से पूछा है कि  क्यों न इस मामले को क्राइम ब्रांच को भेज दिया जाय।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इतना गम्भीर मामला होने के बाद भी पुलिस ने ततपरता नहीं दिखाई । राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि  पुलिस ने  चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बांकी आरोपियो की जाँच  चल रही है।  मामले के अनुसार कोर्ट ने एक शिकायती पत्र का स्वतः संज्ञान लिया।             जिसमे कहा गया कि  विगत 1 मार्च 2022 को शिवरात्रि के दिन  पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की नाबालिग लड़की के मंदिर जाने व वापस घर न आने की रिपोर्ट थाना जाजरदेवल में दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त गुमशुदा की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई। जिस पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा  सम्भावित स्थानों में तलाशी अभियान चलाते हुए गुमशुदा पीड़िता को 6 मार्च 2022 को रावल गाँव क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा उपरोक्त का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात न्यायालय के समक्ष आईपीसी की धारा- 164 के अन्तर्गत बयान दर्ज कराये गए। अपने बयानों में नाबालिग लड़की द्वारा बताया कि उसको नशा देकर  6 लड़कों द्वारा गैंग रेप  किया और इस दौरान उसे अपने साथ ही रखा।   7 मार्च 2022 को पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों  संजय कुमार उर्फ संजू , नीरज कुमार ,  प्रकाश राम,  तथा किशोर शर्मा को गिरफ्तार जेल भेज दिया । जबकि इस मामले में अन्य आरोपीयो को पुलिस ढूंढ नही पाई है । पत्र में यह भी कहा गया है कि घटना होने के छः दिन बाद पुलिस हरकत में आई जबकि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उनके द्वारा पहले ही दे दी थी।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page