कोतवाली मल्लीताल, नैनीताल में दिनांक 14/05/2025 को श्री अमित लाल शाह पुत्र श्री सुंदर लाल शाह, निवासी मकान नंबर 21, बड़ा बाजार, मल्लीताल, नैनीताल द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उन्होंने यह उल्लेख किया कि उनके पैतृक निवास स्थान मकान नंबर 21 बड़ा बाजार, मल्लीताल पर *किसी अज्ञात व्यक्ति का आधार कार्ड* बना हुआ है, जबकि उक्त व्यक्ति या उसके परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है, न ही कभी उक्त स्थान पर उनके निवास की अनुमति दी गई है।

ALSO READ:  वीडियो-:हरेला पर्व-: हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जी.नरेंद्र के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी पार्क में हुआ वृहद वृक्षारोपण ।

तहरीर में उल्लिखित नाम *अब्दुल अलीम खान पुत्र मोहम्मद सईद खान का आधार कार्ड संदिग्ध* पाया गया, जिसमें शिकायतकर्ता के पते का उपयोग किया गया था।
*मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *जांच अधिकारी उपनिरीक्षक दीपक कार्की को गहनता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश* दिए गए।

वर्ष *2015 से लेकर वर्तमान तक*, अब्दुल अलीम खान व उनके परिजनों द्वारा उपरोक्त पते का प्रयोग करते हुए आधार कार्ड बनवाए गए, तथा इन *फर्जी पते वाले दस्तावेजों का उपयोग विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यों में किया गया।*

ALSO READ:  प्रो.राव कुमाऊं विश्व विद्यालय के लोकपाल बनाये गए । छात्रों की शिकायत निवारण विनियम 2023 के अनुसार की गई है नियुक्ति ।

उक्त प्रकरण में दिनाँक- 02/06/2025 को *भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी)* के अंतर्गत थाना मल्लीताल पर *मु0अ0सं0 28/2025* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*कोतवाली मल्लीताल पुलिस* द्वारा मामले की विस्तृत विवेचना जारी है एवं संबंधित विभागों को सूचित कर *आधार कार्ड रद्द करने एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही* सुनिश्चित की जा रही है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page